इस बार भी आयोजित नहीं होगा कांवड मेला, संक्रमण फैलने का डर




Listen to this article

नवीन चौहान
प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आ गई हो लेकिन अभी प्रदेश सरकार कोई रिस्क लेना नहीं चाहती। यही कारण है कि इस बार भी कांवड़ यात्रा के आयोजन को लेकर सरकार ने इसे आयोजित न करने का निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार सरकार ने कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति और आने वाली तीसरी लहर को देखते हुए कांवड़ यात्रा को इस बार भी स्थगित रखने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश का कहना है कि इस संबंध में एक-दो दिन में निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि पिछले साल भी कोरोनावायरस संक्रमण के चलते कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। इस बार भी स्थितियां लगभग बीते साल जैसी ही हैं। उधर देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर फैलने की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश का कहना है कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले के अनुरूप आदेश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि सरकार चार धाम यात्रा को खोलने की तैयारी कर रही है।