जमालपुर से आई आवाज अमित चौहान के उगते सूरज का इस बार




Listen to this article


योगेश कुमार
पंचायत चुनाव में जमालपुर की जनता ने इस बार अमित चौहान के उगते सूरज को वोट देने का मन बनाया है। ग्रामीणों ने एक स्वर में अमित चौहान को वोट देने का संकल्प किया। क्षेत्र की जनता का कहना है कि अमित चौहान विकास कार्यो को लेकर दूरदर्शी सोच रखते है। जनता के प्रति उनका व्यवहार मिलनसार है। सभी जाति वर्ग के लोगों से उनको समर्थन् मिल रहा है। जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी होने से उनको भाजपा का कैडर वोट भी मिल रहा है।
यही कारण है कि अमित चौहान मजबूत स्थिति में और रिकार्डतोड़ मतों से जीत दर्ज करेंगे। जबकि उनके विपक्षी अमित चौहान का दुष्प्रचार कर रहे है। ऐसे में उनकी मानसिकता का पता चल जाता है। क्षेत्र की जनता को विकास पुरूष की जरूरत है।