लॉकडाउन: ये मार्मिक तस्वीर आगरा से सामने आयी है, जानिए तस्वीर की कहानी




Listen to this article

नवीन चौहान
लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को सबसे अधिक मुश्किलों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक जनपद से दूसरे जनपद में जाने के लिए भी गरीब लाचार मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही एक मार्मिक तस्वीर आगरा से सामने आयी है। जहां एक मां अपने मासूम बेटे को सूटकेश पर लिटाकर खींचती नजर आ रही है। इस महिला का मासूम बेटा जब पैदल चलकर थक गया तो वह सूटकेश पर ही सो गया। जिसके बाद उसकी मां उसे सूटकेश पर ही खींचते हुए बस स्टैंड की ओर जाती दिखायी दी। इस दौरान स्थानीय कुछ युवकों ने रोककर उनसे बात की और कहा कि वह पैदल न चलकर बस स्टैंड पर ही इंतजार करें, वहां से बस मिल जाएगी और कुछ खाने का इंतजाम भी हो जाएगा। बताया जा रहा है कि यह परिवार पैदल भूखा प्यासा अपने घर की ओर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि ये परिवार पंजाब से पैदल आ रहा है, इन्हें झांसी जाना है। इस दौरान इन्हें कहीं बस नहीं मिली।