नवीन चौहान
सम्मोहित कर युवक से नकदी व मोबाईल फोन ठगी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हजार की नकदी, मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की है।
प्रेसवार्ता कर बहादराबाद थाने में एसएसपी सेंथिल अबदुई कृष्णराज एस ने बताया कि बीती 22 नवंबर को बहादराबाद में काली मंदिर के समीप एटीएम से पैसे निकालने आए अतमलपुर बौंगला निवासी संदीप कुमार को सम्मोहित कर तीन ठग दस हजार की नकदी व मोबाईल फोन लेकर फरार हो गए थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ठगों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुराने पथरी बैराज पुल के पास मोटरसाईकिल से आ रहे तीन लोगों जफर, आरिफ व अय्यूब निवासीगण झुग्गी झोंपड़ी कलियर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया उन तीनों ने ही संदीप को सम्मोहित कर उससे नकदी व मोबाईल ठगने की घटना को अंजाम दिया है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
इनका रहा खुलासा में योगदान
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, एसआई रणजीत सिंह तोमर, प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल राहुल देव, बारूदत्त जोशी, रविंद्र बालियान, नवाब हैदर का योगदान रहा।
हरिद्वार में सम्मोहित कर नकदी व मोबाईल की ठगी करने वाले गिरफ्तार



