अक्षिता रावत
भाजपा ने देश के सभी जनपदों में वार्ड अध्यक्ष और तमाम मोर्चो पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मंत्री पदों पर युवाओं को दायित्व सौंप दिए है। संगठन के यह सभी दायित्वधारी अब गली—गली भाजपा का झंडा बुलंद करेंगे। भाजपा संगठन के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के पोस्टर बैनर लगाने की तमाम व्यवस्थाओं को कराने में सहयोग करेंगे। जनता को मन की बात सुनने के लिए प्रेरित करेंगे। संगठन से मिले दायित्वों को पाने के बाद युवाओं का उत्साह चरम पर है। एक राजनैतिक पार्टी के संगठन में दायित्व हासिल करने पर गर्व की अनुभूति महसूस कर रहे है। भाजपा संगठन से मिलने वाले दायित्व को सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करके शुभचिंतकों की बधाई ले रहे है।
विदित हो कि देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। सरकारी व्यवस्थाओं का निजीकरण हो रहा है। युवाओं को नौकरी का संकट बना हुआ है। देश में एक बड़ी फौज बेरोजगारों की खड़ी है। व्यापार की बात करें तो कारोबार लड़खड़ा रहे है। बैंक व्याज दर में लगातार बढोत्तरी हो रही है। 6 फीसदी की दर पर मिलने वाला हाउसिंग लोन अब 10 फीसदी तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन देने से बैंकों ने किनारा कर लिया। शिक्षा, चिकित्सा और अर्थव्यवस्था तीनों ही मोर्चो पर केंद्र सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। लेकिन अगर भाजपा संगठन की बात करें तो देश के सभी जनपदों में बेहद भव्य कार्यालय बन चुके है। इन कार्यालयों की व्यवस्थाओं को संचालित करने की जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों को दी जा चुकी है। संगठन की नियमित पाठशाला में राजनैतिक कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही है। आन लाइन और आफ लाइन कक्षाओं का दौर जारी है। संगठन ने युवाओं को एडजस्ट करने के लिए मोर्चो में अध्यक्ष और तमाम दायित्वों को सौंप दिया है। जिसके बाद देश का युवा गर्व से प्रफुल्लित है।
भाजपा का झंडा उठाने वाले गली—गली में दायित्वधारी, रोजगार से बेकारी




