आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी




Listen to this article

योगेश शर्मा.
आरएसएस के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हाट्सएप पर मिली है।

बम से कार्यालय को उड़ाने की धमकी भरे ये संदेश तीन भाषाओं में भेजे गए हैं। इनमें लखनऊ, नवाबगंज के अलावा कर्नाटक के चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

इस मामले में डॉ. नीलकंठ ने मड़ियांव थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस संदेश भेजने वाले की तलाश के लिए साइबर क्राइम सेल व क्राइम ब्रांच की मदद ले रही है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को राजधानी में अलीगंज स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई।

धमकी भरे यह संदेश सोशल मीडिया पर अलीगंज के रहने वाले डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को भेजे गए। मैसेज में लखनऊ, नवाबगंज (उन्नाव) के अलावा कर्नाटक के चार स्थानों को बम से उड़ाने के लिए लिखा था।