PM मोदी पर BBC डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने पर मिली धमकी तो कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा




Listen to this article

नवीन चौहान.
कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने पीएम मोदी पर बने BBC डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने के बाद मिली धमकियों के चलते बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार —

— इस्तीफा देने के बाद उन्होंने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैंने कांग्रेस से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
— मुझपर एक ट्वीट को वापस लेने के लिए असहिष्णुता से दबाव बनाया जा रहा था। वह भी उनकी तरफ से जो अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़े होने की बात करते हैं। मैंने मना कर दिया।

— इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बहुत निराशाजनक है, क्योंकि आपके पास आपके नेता राहुल गांधी हैं जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक प्यार का संदेश फैला रहे हैं और उनके समर्थक उनके द्वारा हासिल की जा रही हर चीज को तोड़ रहे हैं।