संजीव शर्मा
मेरठ पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान उसने नकली नोट के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। एसपी देहात के मुताबिक खरखौदा थानाक्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को ढाई लाख से अधिक की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। ये तीनों अलग अलग जिले के रहने वाले हैं। इनमें एक गाजियाबाद का दूसरा मुरादाबाद का और तीसरा केरल का रहने वाला है। केरल का युवक फिलहाल गाजियाबाद में रहकर अपने साथियों के साथ नकली नोट तैयार करने का काम कर रहा था। इनके पास से बरामद नकली करेंसी ये कहां लेकर जा रहे थे इस बारे में पूछताछ की जा रही है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के बारे में खुफिया विभाग को भी सूचना दे दी गई है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इस गैंग के तार कहां जुड़े हैं इसके बारे में भी जानकारी की जा रही है।
ढाई लाख के नकली नोट के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार



