मृतकों के शव से रजाई उतारकर महंगे दामों में बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article

देहरादून।
थाना रानीपोखरी पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग ऋषिकेश क्षेत्र से मृत व्यक्तियों के ऊपर प्रयुक्त रजाई-गद्दों को एकत्र कर उनकी कपास को नई कपास में मिलाकर आम जनता को महंगे दामों पर बेच रहे थे।
थाना रानीपोखरी में यह कार्रवाई दिनांक 03 जनवरी 2026 को अमित सिंह पुत्र स्व. दीपचंद सिंह, निवासी डाण्डी, रानीपोखरी की लिखित तहरीर पर की गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2026 धारा 299 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि इस कृत्य से क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है और लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रानीपोखरी चौक स्थित मंसूरी क्लाथ हाउस पर दबिश दी, जहां से साक्ष्यों के आधार पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि संजय नामक व्यक्ति पुराने रजाई-गद्दे एकत्र कर सलमान व हामिद अली को बेचता था। इसके बाद कपास को नई कपास में मिलाकर तैयार रजाई-गद्दे आम लोगों को ऊंचे दामों पर बेचे जाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सलमान (24 वर्ष) व हामिद अली (55 वर्ष), निवासी मंडी धनौरा, जिला अमरोहा (उ.प्र.), हाल निवासी रानीपोखरी चौक, देहरादून तथा संजय (35 वर्ष), निवासी ऋषिकेश शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरीश सती, कांस्टेबल रवि कुमार और कांस्टेबल वासुदेवगिरी शामिल रहे।