न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्यवाही के दौरान लड़ाई-झगड़ा व शांति भंग करने वाले 3 व्यक्तियों को धारा 170 बी0एन0एस0एस0 के अंतर्गत हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक सांईधाम कॉलोनी रानीपुर से आरोपी आदित्य कश्यप उर्फ गोलू पुत्र श्रवण कुमार, निवासी कश्यप मोहल्ला, साईधाम कॉलोनी, सलेमपुर महदूद, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष, को एक व्यक्ति आयान के साथ लड़ाई-झगड़ा करने पर हिरासत में लिया गया। शिवलोक कॉलोनी रानीपुर से आरोपी शैलेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय किशन लाल, निवासी शिवलोक कॉलोनी, थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र 48 वर्ष, को नशे की हालत में कॉलोनी में सब्जी की ठेली लगाने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट व झगड़ा करने पर हिरासत में लिया गया। सलेमपुर महदूद, रविदास मंदिर के पास, रानीपुर से आरोपी गोपी पुत्र वेदप्रकाश, निवासी सलेमपुर महदूद, रविदास मंदिर के पास, रानीपुर, हरिद्वार, उम्र 25 वर्ष, को नशे की हालत में अपने परिजनों के साथ मारपीट व झगड़ा करने पर हिरासत में लिया गया।
शांति व्यवस्था भंग करने पर तीन गिरफ्तार



