सटटा खेलते तीन गिरफ्तार, नकदी और पर्ची बरामद




Listen to this article

नवीन चौहान.
कनखल थाना पुलिस ने अवैध सटटा खेलते तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से सटटे की पर्ची और नकदी बरामद हुई है। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार और सटटे आदि की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार थाना कनखल की जगजीतपुर पुलिस चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने अभियान के तहत रात में छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को अवैध सटटा खेलते हुए गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने सिपाही जयपाल और पप्पू कश्यप को साथ लेकर यह छापेमारी की। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पुलिस ने अमन पुत्र प्रेमचंद, सतवीर उर्फ डाकू पुत्र श्याम सिंह, विशाल पुत्र तेजपाल समस्त निवासीगण शिवपुरी जगजीतपुर है। इनके पास से पुलिस ने सट्टा सामग्री और 8700 रूपये नगदी बरामद की है।