अवैध स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, लाखों रूपये है बरामद स्मैक की कीमत




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली गंगनहर पुलिस ने तीन युवकों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 151.6 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रूपये बतायी गई है।

कोतवाली गंगनहर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने तीन युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इनके नाम वसीम निवासी साहपुर, योगेश निवासी जहाजगढ़, इमरान निवासी नन्हेडा है। तीनों थाना भगवानपुर क्षेत्र के हैं।

इन तीनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीओ रूड़की विवेक कुमार, थाना प्रभारी अमरजीत सिंह, एसआई लक्ष्मण सिंह कुंवर, कांस्टेबल ​संदीप, जितेंद्र, सुरेंद्र पाल, सुरेंद्र, चेतन सिंह आदि शामिल रहे।