फरार चल रहे तीन गैंगस्टर गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को जनपद मेरठ की थाना किठौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक थाना किठौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 265/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्तगण जाहिद पुत्र बुन्दू, नबाब पुत्र बशीर और जुल्फिकार पुत्र मन्नवर नि0गण ग्राम ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ को ललियाना ईदगाह से गिरफ्तार किया गया।