न्यूज 127.
गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को जनपद मेरठ की थाना किठौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक थाना किठौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 265/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्तगण जाहिद पुत्र बुन्दू, नबाब पुत्र बशीर और जुल्फिकार पुत्र मन्नवर नि0गण ग्राम ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ को ललियाना ईदगाह से गिरफ्तार किया गया।
- गंगधारा-2 में प्री-वैडिंग काउंसिलिंग पर होगा जोर, 15 नवंबर को देहरादून में एकदिवसीय कार्यक्रम
- युवा सम्मेलन में पहुंचे हरियाणवी गायक अमित सैनी, उमड़ा जन सैलाब
- आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की पहल से पुलिस बल में सकारात्मक बदलाव
- उत्तराखण्ड में लागू “ग्रीन सेस” बाहरी राज्यों के वाहनों से वसूला जायेगा टैक्स
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से — मां मनसा देवी पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण को केंद्र की मंजूरी





