बैंक से पैसे निकाल कर घर पहुंचे व्यक्ति से तमंचा दिखाकर लूट लिए तीन लाख रूपये




Listen to this article

नवीन चौहान.
जनपद में पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद अपरा​धिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को थाना साहिबााद में एक व्यक्ति से उसके घर के गेट पर ही अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर तीन लाख रूपये लूट लिए।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में यह घटना शनि चौक के पास हुई।

जानकारी के लूट के शिकार हुए व्यक्ति का नाम ललित कुमार बताया गया है। उनका कहना है कि आज सुबह वह बैंक से पैसे निकाल कर घर पहुंचे। स्कूटी से थैला निकालकर पत्नी को सौंपा। इतने में ही एक युवक वहां पहुंचा और हथियार दिखाकर उनका थैला छीन कर चला गया।

थैले में तीन लाख रुपये, दो लाख रुपये का चेक, बैंक पासबुक, मोबाइल व कुछ अन्य कीमती सामान था। पुलिस पीड़ित से घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी है।