काशीपुर में दिनदहाड़े बैंक में लूट करने वाले पंजाब के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार




Listen to this article

विजय सक्सेना.
काशीपुर क्षेत्र में बैंक से दिन दिहाड़े लूट करने वाले शातिर बदमाशों को उधम सिंह नगर पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने बधाई दी है।

जानकारी के अनुसार 09 जून को काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसकी रिपोर्ट शाखा प्रबंधक प्रतिभा यादव ने काशीपुर में दर्ज करायी थी।

रिपोर्ट दर्ज कराते हुए शाखा प्रबंधक ने बताया था कि दिन में करीब 2:15 बजे एक व्यक्ति ने शाखा में आकर पूछताछ की कि मुझे कितना नगद मिल सकता है। शाखा में कार्यरत दिगम्बर दफतरी ने कहा कि अगर खाता धारक स्वंय आता है तो चैक के माध्यम से 05 लाख प्राप्त कर सकता है और कोई दूसरा व्यक्ति आता है तो एक लाख मिल सकता है।

दिन में करीब 3:46 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति बैंक में अपने हाथों में पिस्टल/तंमचा लिये हुये तेजी से आए और इन तीनों व्यक्तियों के द्वारा तमचे एंव पिस्टल लहराते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी और कैशियर के काउंटर पर रखी नगदी को उठा कर बैग में रखा और अपने साथियों के साथ तेजी से बैंक से बाहर भाग गये। शाखा प्रबंधक प्रतिभा यादव की तहरीरी सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया। थाना हाजा पर मु०एफआईआर नम्बर 326 / 2022 धारा 392 भादवि बनाम तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

दिन दहाड़े पंजाब नेशनल बैंक में हुयी सनसनी खेज वारदात लूट की घटना का वरिष्ठ पुलिस उधमसिंह नगर द्वारा तत्काल निरीक्षण कर घटना स्थल से दिन दहाड़े बैंक में हुयी लूट की सनसनीखेज घटना का अनावरण करने के निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के निर्देशन में आठ पुलिस टीमों का गठन किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये आने-जाने वाले घटना स्थल के समस्त मार्गो के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया।

सीसीटीवी फुटेज पर अभियुक्त गणों के साफ फुटेज आने पर उक्त गैंग के इंटरनेशनल होने के संदेह पर उक्त फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किये गये। उक्त फोटो देखने पर पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त गणों के द्वारा काशीपुर क्षेत्र के अपने किसी रिश्तेदार की मोटर साईकिल का घटना में प्रयोग किया गया है। पुलिस टीमों ने इस सूचना पर सुरागरसी एंव पतारसी करते हुये पंजाब महाराष्ट्र, दिल्ली उत्तर प्रदेश आदि गैर राज्यों में दबिश दी गयी।

एक पुलिस टीम के इंचार्ज द्वारा दिनाक 11.06. 2022 को चौकी प्रभारी बांसफोडान उ0नि0 गणेश दत्त भटट चौकी प्रभारी कटोराताल उ0नि0 नवीन बुधानी द्वारा पुलिस टीम के साथ पतारसी सुरागरसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर पर अभियुक्तगण जो मोटर साईकिल से तेरह-तेरह धर्मकोर्ट के पास से जो ढकिया गुलाबों रोड़ से आ रहे थे को रोकने के लिये इशारा किया तो अभियुक्त गणों के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।

जिससे पुलिस पार्टी के द्वारा अपने कौशल का प्रयोग करते हुये बचते-बचाते हुये अभियुक्त जुगराज सिंह पुत्र सरदार सरबन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिन्दर सिंह, अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलवीर सिंह निवासी गण ग्राम कुहाड़का थाना सदर जिला तरणतारन (पंजाब) को मय घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल तथा पंजाब नेशनल बैंक से लूटे 14,10,500 / रूपये तथा पिस्टल तंमचों मय कारतूसों के साथ गिरफतार किया गया।