न्यूज 127.
दुपहिया वाहन चोर गैंग के 3 सदस्यों को पथरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की 6 मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चुराते थे।
थाना पथरी पुलिस के मुताबिक अमरीश कुमार निवासी धारी वाला ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में दो दिन पहले रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस चोरी के वाहन की तलाश के लिए चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को तीन संदिग्ध आते दिखायी दिये। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिल बरामद करायी। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अमित, शुभम और ऋतिक हैं। पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि वह कम पढ़े लिखे है और नशे की लत को पूरी करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 6 मोटर साइकिल बरामद


