खुद को बताया एसडीएम और मोबाइल छीनकर फरार




Listen to this article


नवीन चौहान
खुद को एसडीएम बताते हुए तीन युवकों ने दो युवतियों और एक युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। ​इस घटना के बाद तीनों लोग दहशत में आ गए। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है।
भेल स्टेडियम के पास दो युवती और एक युवक आपस में बातचीत करते जा रहे थे। इसी दौरान तीन युवक वहां पहुंच गए। जिसमें एक युवक ने खुद को एसडीएम बताया और यहां खड़े होने का कारण पूछा। जिसके बाद तीनों के मोबाइल चैक करने के लिए ले लिए। मोबाइल हाथ में लेने के बाद तीनों युवक वहां से रफूचक्कर हो गए। युवतियां तीनों युवकों को देखती ही रह गई। दोनों युवतियां रोने लगी। जिसके बाद वहां राहगीरों की भीड़ जुट गई। युवतियों ने डर के मारे पुलिस को फोन नहीं किया। हालांकि खुद को एसडीएम बताने वाले युवक ने युवतियों के थप्पड़ भी मारे थे। फिलहाल इस घटना के बाद युवतियां दहशत में है। युवतियां कनखल के जमालपुर फाटक के पास की रहने वाली बताई गई है।