टूर ऑपरेटर एसोसिएशन उत्तराखंड ने धूमधाम से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस




Listen to this article

न्यूज127
टूर ऑपरेटर एसोसिएशन उत्तराखंड ने 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के वीर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
राष्ट्रगान के पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन करते हुए आगामी चार धाम यात्रा को लेकर चर्चा की गई। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड सरकार की ओर से की जा रही तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया ने चार धाम से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि इन सभी विषयों पर हमारी सरकार से बहुत स्तर पर वार्तालाप चल रही है, चार धाम विकास परिषद के गठन पर भी विचार विमर्श किया गया। सचिव अंजीत कुमार ने संगठन को मजबूत और संगठित करने की बात कही, इसी क्रम में संस्था के सहसचिव ओम प्रकाश डोभाल ने भी चार धाम में आने वाली रजिस्ट्रेशन की सीमित संख्या से होने वाली समस्याओं का जिक्र किया। अवतार सिंह ने ट्रिप कार्ड से संबंधित समस्याओं को उठाया। राज कुमार एवं सुनील सैनी ने अपने विचार रखे।