हरिद्वार में ट्रैक्टर ट्राली गंगनहर में गिरी और दो व्यक्ति बहे




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में एक ट्रैक्टर ट्राली गंगनहर में समा गई। जिसके चलते उसमें सवार दो व्यक्ति गंगनहर में डूब गए। डूबने वालों का कोई पता नही चल पाया। पुलिस व गोताखोरों की टीम लापता की तलाश में जुटी है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।
हरिद्वार एसएमजेएन कॉलेज के पीछे राजीव नगर कॉलोनी है। वहां पर एक गोशाला है। रविवार की सुबह इस गोशाला के लिए भूसा लेकर एक ट्रैक्टर ट्राली राजीव नगर आई थी। दो व्यक्ति रास्ता देखने चले गए। जबकि दो लोग भूसे के ऊपर सो रहे थे। अचानक से टैक्टर नीचे की ओर खिसक गया और गंगनहर में समा गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि
नफीस पुत्र यासीन (चालक), यूनुस पुत्र कल्लन , इक़बाल पुत्र कल्लन (लापता) मुस्तकीम पुत्र अली हसन (लापता) निवासी गण ग्राम खानपुर, भिक्कमपुर, लक्सर
नफ़ीस चचेरा भाई है यूनुस और इकबाल का है। जबकि मुस्तकीम अन्य तीनों का बहनोई है।
भूसे का लेकर गोशाला राजीव नगर आए थे। जलपुलिस की टीम तलाश करने में जुटी है। ट्रैक्टर को बाहर निकाल लिया गया है। लापता की तलाश की जा रही है।