कटहरा बाजार में सीवर की गंदगी से दीपावली की रौनक फीकी, नगर निगम पर भड़के व्यापारी




Listen to this article


हरिद्वार
दीपावली का त्यौहार नजदीक है और हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित कटहरा बाजार में आमतौर पर इस समय रौनक अपने चरम पर होती है। ग्राहकों की भीड़ से बाजार गुलजार रहता है और व्यापारी पूरे साल मंदी की मार झेलने के बाद इसी सीजन में अच्छी कमाई की उम्मीद करते हैं। लेकिन इस बार नगर निगम की लापरवाही ने त्योहार की चमक पर पानी फेर दिया है।

कटहरा बाजार की मुख्य सड़क पर सीवर लाइन के जाम होने के कारण गंदा पानी बह रहा है, जिससे पूरे बाजार में बदबू और गंदगी फैल गई है। हालात ऐसे हैं कि ग्राहक अब इस इलाके में खरीदारी के लिए आने से कतराने लगे हैं। दुकानदारों का कहना है कि सीवर ओवरफ्लो होने से न केवल व्यवसाय प्रभावित हुआ है, बल्कि ग्राहकों और राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत गोयल ने बताया कि नगर निगम बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा,

“सरकार को जीएसटी के माध्यम से राजस्व देने वाले व्यापारी आज परेशान हैं, लेकिन नगर निगम को उनकी कोई सुध नहीं है। दीपावली के ठीक पहले बाजार की हालत नारकीय बनी हुई है।”

पुनीत गोयल के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया और चेतावनी दी कि यदि जल्द सफाई और सीवर लाइन की मरम्मत नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने निर्णय लिया है कि मंगलवार को मेयर किरण जैसल को ज्ञापन सौंपकर सीवर समस्या के तत्काल समाधान की मांग की जाएगी।
कटहरा बाजार के व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द ही नगर निगम ने सफाई कार्य शुरू नहीं किया, तो दीपावली सीजन की पूरी बिक्री प्रभावित हो जाएगी, जिससे स्थानीय व्यापार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।