माल छुड़ाने को गिडगिड़ाते रहे व्यापारी, जीएसटी विभाग की छापेमारी, 19.04 लाख जुर्माना वसूला




Listen to this article

हरिद्वार
दीपावली के त्योहारों के मद्देनज़र कर चोरी रोकने के लिए जीएसटी विभाग प्रदेशभर में सघन अभियान चला रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों और आह्वान के बाद विभाग ने हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 वाहनों को सीज कर कुल 19 लाख 4 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। यह विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

जीएसटी टीम की कार्रवाई और चेकिंग अभियान
जीएसटी कमिश्नर सोनिका के निर्देशों पर विभाग की टीमें सुबह से ही विभिन्न स्थानों पर सक्रिय रहीं। नेशनल हाईवे और धनौरी पुल, टोल प्लाजा और आसपास के क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सामान से भरे वाहनों को रोककर उनके जीएसटी बिलों की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में बिल और कर दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर वाहनों को मौके पर ही सीज कर रोशनाबाद स्थित मुख्य कार्यालय में लाया जा रहा है। वहाँ माल की गणना और दस्तावेजों के मिलान के बाद जुर्माने की कार्रवाई की गई।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को दो अन्य वाहनों के माल की गणना की गई। जिससे जुर्माने की राशि में 3 लाख 10 हजार की वृद्धि हुई है।

सीज किए गए वाहनों में क्या था?
विभाग की कार्रवाई में सीज किए गए वाहनों में विभिन्न प्रकार का सामान पाया गया: पटाखे और दीपावली के गिफ्ट आइटम, काजू, बादाम और अन्य सूखे मेवे, अन्य व्यापारिक वस्तुएं

व्यापारियों में हड़कंप और आगे की कार्रवाई
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दीपावली से पहले कर चोरी की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए जीएसटी टीम लगातार निगरानी और औचक छापेमारी अभियान चला रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और भी सघनता के साथ जारी रहेगा ताकि प्रदेश में अवैध व्यापार और कर चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है, और विभाग के अनुसार आगे भी इसी तरह के औचक चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।