Dehradun में एक दिसम्बर से आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान




Listen to this article

शुभम

पासिंग आउट परेड के दौरान निम्न तिथियों को निम्न समय में यातायात डायवर्ट रहेगा

दिनांक 01/12/2023 को समय 16.00 से 20.00 बजे तक
 दिनांक 02/12/2023 को समय प्रातः 06.00 से 11.30 बजे तक
 दिनांक 05/12/2023 को समय प्रातः 06.00 से 11.30 बजे तक
 दिनांक 07/12/2023 को समय प्रातः 06.00 से 12.00 बजे तक
 दिनांक 08/12/2023 को समय 14.00 से 21.00 बजे तक
 दिनांक 09/12/2023 को समय प्रातः 05.00 से 13.30 बजे तक

उक्त डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया / बढाया जा सकता है

यातायात प्लान –

1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।

2- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।

3- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक / मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा किया जायेगा ।

4- सेलाकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा।

5- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा ।