दर्दनाक हादसा: बस में लगी आग में जिंदा जलकर मरे 20 यात्री




Listen to this article

न्यूज 127.
राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। यहां एक यात्रियों से भरी प्राइवेट बस में आग लगने से 20 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई।
पुलिस के मुताबिक, बस में 57 यात्री सवार थे। ये बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी। हादसे की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस महज पांच दिन पहले खरीदी गई थी। बस यात्रियों को लेकर मंगलवार दोपहर 3 बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी। हाईवे पर अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। जिसके बाद चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोका, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोग और राहगीर बचाव के लिए दौड़े, लेकिन आग की तीव्रता के आगे वे बेबस रहे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।