हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, परिवार के तीन लोगों की मौत




Listen to this article


योगेश कुमार
हरिद्वार में दर्दनाक हादसा हुआ है। दुर्घटना में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घायल इलाज कराने के लिए जौलीग्रांट जा रहे है। घटना श्यामपुर थाना क्षेत्र की है।

दुर्घटना में मरने वालों के नाम रोहित 32 साल पुत्र जगवीर निवासी भगवन्तपुर. ककराला. चांदपुर बिजनौर, प्रमोद 38 साल पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी रामपुर, किरतपुर जिला बिजनौर ओर नीतू 35 साल पत्नी प्रमोद बताए गए है.