प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में दिया गया कंपनियों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण




Listen to this article

नवीन चौहान.
अग्निशमन सेवा सप्ताह के छठवें दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत 19 अप्रैल 2022 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मायापुर हरिद्वार प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों के द्वारा फायर स्टेशन परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाकर फायर स्टेशन मायापुर का सौंदर्यकरण किया गया।

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में एक फायर यूनिट द्वारा औद्योगिक क्षेत्र, IP-2, के अंतर्गत स्थित संस्थानों SKF इंडिया लिमिटेड तथा ESME कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड में संस्थान के प्रबंधकों एवं कर्मचारियों को संस्थान में उपलब्ध अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपयोगिता/कार्यविधि की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही संस्थान में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों को प्रयोग कर संस्था के प्रबंधकों एवं कर्मचारियों से भी अग्निशमन उपकरणों को प्रयोग करवाया गया।

अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संस्थान के प्रबंधकों को सुझाव दिया गया कि संस्थान के सभी कर्मचारियों को अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों को प्रयोग करने की जानकारी होनी चाहिए साथ ही संस्थान में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों को हमेशा कार्यशील दशा में रखा जाए।