नवीन चौहान
हरिद्वार जनपद पुलिस में कोतवाल और थानेदारों के तबादले किए गए है। अमरचंद्र शर्मा को रानीपुर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। जबकि अमरजीत सिंह को भगवानपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
एसएसपी डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है।निरीक्षक कुंदन सिंह राणा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर से पुलिस कार्यालय, निरीक्षक अमरचंद शर्मा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, निरीक्षक राजीव रौथान को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलोर, निरीक्षक अमरजीत सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर, उपनिरीक्षक पीडी भट्ट को थानाध्यक्ष बुग्गावाला, उपनिरीक्षक प्रशांत बहुगुणा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर, उपनिरीक्षक संजीव थपलियाल को थानाध्यक्ष झबरेड़ा, उपनिरीक्षक विनोद थपलियाल को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली नगर, उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी को थानाध्यक्ष खानपुर, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी को पुलिस कार्यालय, उपनिरीक्षक मनोहर भंडारी को थानाध्यक्ष कलियर, उप निरीक्षक रणवीर सिंह को कार्यालय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपनिरीक्षक नितेश शर्मा को थानाध्यक्ष बहादराबाद बनाया गया है,
