हरिद्वार पुलिस महकमे में तबादले, कोतवाल और दारोगा बदले




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार पुलिस कप्तान ने कोतवाल और दारोगा के तबादले किए है। ज्वालापुर कोतवाली में कुंदन सिंह राणा को भेजा गया है। जबकि अमरजीत सिंह को मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी दी है। ​श्यामपुर से नितेश शर्मा को सिडकुल थाना प्रभारी।

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने देर रात जनपद के कई थानों के प्रभारी और थानाध्यक्ष बदल दिए हैं। इनमें कोतवाली रानीपुर और ज्वालापुर के प्रभारी भी शामिल हैं। ज्वालापुर कोतवाली में कुंदन सिंह राणा को भेजा गया है। जबकि यहां अभी तक तैनात अमरजीत सिंह को मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

एसएसपी ने ​श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को सिडकुल थानाध्यक्ष बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक मंगलौर शांति कुमार को कोतवाली रानीपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। यहां प्रभारी रहे कमल मोहन भंडारी को प्रभारी हाईकोर्ट/शिकायत प्रकोष्ठ सैल का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक मनीष उपाध्याय को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक चंद्रमोहन को कनखल से हटाकर पुलिस कार्यालय हरिद्वार बुलाया गया है, उनके स्थान पर खानपुर प्रभारी रहे रविंद्र शाह को कनखल का प्रभारी बनाया गया है।

निरीक्षक मनोहर भंडारी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक आरके सकलानी को कोतवाली गंगनहर से हटाकर प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है। निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को प्रभारी सीआईयू रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है। चौकी प्रभारी शांतरशाह खेमेंद्र गंगवार को एसएसआई कोतवाली ज्वालापुर बनाया गया है।

इनके अलावा उप निरीक्षक मनोज शर्मा को थानाध्यक्ष श्यामपुर, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी को थानाध्यक्ष खानपुर, उपनिरीक्षक अजय शाह को थानाध्यक्ष झबरेडा, उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा को थानाध्यक्ष बहादराबाद बनाया गया है। इनके अलावा दीप कुमार को एसएसआई कोतवाली गंगनहर, उपनिरीक्षक नन्द किशोर ग्वाडी को एसएसआई कोतवाली नगर,उपनिरीक्षक रमेश सैनी को एसएसआई भगवानपुर बनाया गया है। उपनिरीक्षक नितिन चौहान को एसएसआई थाना कनखल की जिम्मेदारी दी गई है।

`

सूची देखे