काजल राजपूत
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने आसफ़नगर, रुड़की क्षेत्र में 15 से 20 बीघा क्षेत्र में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में जबरदस्त कार्रवाई की। दोनों अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया।

एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशों पर प्रवीण चौधरी और शहजाद नाम के व्यक्तियों की अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की गई। दोनों कॉलोनियों में बिना ले आऊट स्वीकृत कराये विकास कार्य कराया जा रहा था। विकास कार्य नही रोकने की दशा में प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। वही बरसाना धाम शांतरशाह के अंतर्गत एक अवैध निर्माणाधीन मकान को प्राधिकरण की टीम द्वारा सील किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण व तहसील की सील और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में अन्य स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।





