मासूम को श्रद्धांजलिः हरिद्वार के उद्यमी आहत, पीड़ित परिवार का देंगे साथ




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
हरिद्वार की 11 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी और हत्या से सभी वर्ग की भावना आहत है। शहर में लगातार कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा कर मासूम की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना हो रही हैं। औद्योगिक क्षेत्र की यूनियन आईएयू सिडकुल चैप्टर के पदाधिकारियों ने प्रकरण की निंदा करते हुए मासूम को श्रद्धांजलि दी।
हरिद्वार की मासूम बेटी के साथ जघन्य कृत्य के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गयी। आईएयू सिड्कुल चैप्टर हरिद्वार की ओर से शोक सभा का आयोजन करते हुए मासूम को श्रद्धांजलि दी। जिसमें एक शोक संवेदना संदेश पारित किया। इस जघन्य अपराध की आईएयू के सभी सदस्यों ने घोर निंदा की। साथ ही शासन प्रशासन से यह गुजारिश की गई कि फरार अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए। जिससे इस प्रकार के जघन्य अपराधों की पुनरावृति न हो। आईएयू के चेयरमैन नरेश जैनर ने बताया कि दुख की इस घड़ी में आईएयू के सभी सदस्य पीड़ित परिवार के साथ हैं। शोक सभा में आईएयू के पूर्व चेयरमैन गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, महासचिव अनिल बवेजा, संयुक्त सचिव अजय अरोड़ा, वित्त सचिव विनोद गुप्ता, राजेश शर्मा, अरुण दादू, वार्ड नंबर 12 की पार्षद पुष्पा शर्मा, वैध एमआर शर्मा, सुरेश जैनर, गुरमीत सिंह, प्रदीप मेंदीरत्ता, राकेश अग्रवाल, रमन जैनर, सुदर्शन कुमार, शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़िए — पुलिस को गुमराह करता रहा प्रॉपर्टी डीलर, मासूम के शव को बताया डमी