त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी जीत को हरिद्वार की जनता को किया समर्पित




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक लाख 61 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को हराया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी इस बड़ी जीत को हरिद्वार की जनता को समर्पित किया है। जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए प्राथमिकता से काम करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुरूआती दौर से अपनी बढ़त बनाए रखा। कांग्रेस के वीरेंद्र रावत उनकी बढ़त को घटाने में नाकाम रहे। जनपद हरिद्वार की सभी विधानसभा सीटों से त्रिवेंद्र सिंह रावत का जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला। मतगणना समाप्त होने के बाद उन्हें एक लाख 61 हजार से अधिक मतों से विजयी घोषित किया गया। त्रिवेंद्र सिंह रावत जब मतगणना स्थल पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को जीत के बाद प्रमाण पत्र सौंपा। मीडिया से वार्ता करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद देकर चुनाव में विजय दिलाकर लोकसभा भेजने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि संसद पहुंच कर वह हरिद्वार की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने का कार्य करेंगे।

अपनी जीत को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावनात्मक अवसर है। उन्होंने कहा कि सभी भाई बहनों का बहुत बहुत धन्यवाद और कार्यकर्ताओं का आभार। शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक और जलभराव एक बड़ी समस्या को लेकर कहा कि इसमें सुधारा किया जाएगा। स्वस्थ्य और शिक्षा पर काम किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान को खेती का जंगली जानवरों और भूमि कटाव के कारण नुकसान होता है। इन समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता से किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशक ने कहा कि सभी कार्यकर्ता हनुमान है। सब चुनाव में ताकत के साथ खड़े हुए। जनता को बहुत आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष चौ. किरन उर्फ राजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल, जिलाध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक कु. प्रणव सिंह चैंपियन, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, डॉ. जयपाल सिंह चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, डॉ. विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।