नवीन चौहान
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में कर दिया है। इस योजना के तहत हरिद्वार में बिजली की तमाम लाईन अंडरग्राउंड की जायेगी। आईपीडीएस योजना के अंतर्गत कुम्भ क्षेत्र में विभिन्न विद्युत लाईनों को भूमिगत किये जाने वाली 388.49 करोड़ लागत की योजना का भूमिपूजन कर शुभारम्भ किया। विद्युत लाईनों में 33 केवी लाईन (भूमिगत) 54.00 किमी, 11 केवी लाईन (भूमिगत) 122.00 किमी, एलटी लाईन (भूमिगत) 140.20 किमी, स्ट्रीट लाईट केबल 50.00 किमी विभिन्न विद्युत लाईनों को भूमिगत करने से कुम्भ क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण होगा। योजना का लाभ जनपदवासियों व देशभर के करोड़ों आस्थावान श्रद्धालुओं को होगा। कुम्भ मेले, कांवड़ मेले व समय-समय पर होने वाले मेलों में विद्युत सुरक्षा बने रहने में मिलेगा। किसी भी प्रकार के मौसम आँधी, तूफान व बरसात में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कुम्भ स्मारक मैदान हरिद्वार से 33/11 के0वी0 उपसंस्थान गैण्डीखाता 2ग5 एमवीए 33/11 केवी उपसंस्थान गैण्डीखाता निर्माण कार्य आन्तरिक संसाधन मद में किया गया है। उपसंस्थान हेतु 22 किमी 33 केवी लाईन तथा 33/11 केवी उपसंस्थान गैण्डीखाता के निर्माण पर कुल अनुमानित व्यय लागत 499.00 लाख है।
इन उपसंस्थान गैण्डीखाता के निर्माण होने से गैण्डीखाता, चिड़ियापुर, लालढांग, मीठी बैरी, पीली पड़ाव क्षेत्र के लगभग 4000 उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी व वोल्टेज में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने खानपुर, पिरान कलियर, हरिद्वार ग्रामीण, झबरेड़ा, भगवानपुर, रूडकी तथा ज्वालापुर विधानसभा के लिए कुल 5613.43 लाख की कुल 39 योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में 32 योजनाएं लोनिवि, पेयजल की 05, सिंचाई विभाग विभाग की 02 योजनाएं सम्मिलित हैं।
इसके अतिरिक्त विधानसभा रानीपुर, झबरेडा, हरिद्वार शहर में ग्रानिविप्र, चिकित्सा विभाग, लघु सिंचाई विभाग की 139.68 लाख रूपये की योजनाओं का लोकार्पण किया। जिनमें रानीपुर विधानसभा में ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड द्वारा ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड – हरिद्वार के कार्यालय भवन का निर्माण, झबरेड़ा में लघु सिंचाई विभाग द्वारा कार्यालय सहायक अभियंता, लघु सिंचाई उपखण्ड रूड़की का भवन निर्माण तथा हरिद्वार शहर विधानसभा में चिकित्सा विभाग द्वारा राजकीय मेला चिकित्सालाय हरिद्वार में लोकनिजी सहभागिता के अन्तर्गत डायलिसिस केन्द्र का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में कैबीनेट मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, कैबीनेट दर्जा मंत्री नरेश बंसल, राज्य मंत्री डाॅे विनोद आर्य, मेयर श्रीमती अनीता शर्मा, सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा, एमडी यूपीसीएल बीसी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
मोदी का तोहफा त्रिवेंद्र ने हरिद्वार को सौंपा,अंडरग्राउंड होगी बिजली


