लघु उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़, रोजगार सृजन में निभा रहे अहम भूमिका : त्रिवेंद्र सिंह रावत




Listen to this article

हरिद्वार।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और रोजगार सृजन में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती उत्तराखंड का सबसे मजबूत संगठन है, जो उद्यमियों को केवल व्यापार तक सीमित न रखकर राष्ट्रीयता और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का कार्य कर रहा है। वे हरिद्वार के एक निजी होटल में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित “उद्यमी समागम कार्यक्रम” को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज के समय में आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार हो सकता है, जब देश का लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि अन्य कई संगठन केवल विचार-विमर्श तक सीमित रहते हैं, जबकि लघु उद्योग भारती जमीनी स्तर पर कार्य कर उद्यमियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने उद्यमियों से नवाचार, तकनीक और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को एक मंच पर संगठित करना, उद्यमियों को नवीन सरकारी नीतियों, अवसरों और चुनौतियों से अवगत कराना रहा। समागम के दौरान उद्योग, व्यापार, स्टार्टअप, वित्त, आधुनिक तकनीक, डिजिटल प्लेटफॉर्म तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर विस्तार से मंथन किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए और नेटवर्किंग को उद्योग विकास के लिए आवश्यक बताया। साथ ही वित्त पोषण, कच्चे माल की उपलब्धता, बाजार विस्तार और नीतिगत समस्याओं पर भी चर्चा की गई। समागम के माध्यम से लघु उद्योगों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने तथा रोजगार के नए अवसर सृजित करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पं​कज मैसोन, अनिल वर्मा, रोहित भाटिया, अमित त्यागी समेत तमाम उद्योगपति शामिल रहे।