त्रिवेंद्र सिंह रावत की बेटी ने कही दिल को छू लेने वाली बात




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार सीट से लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपना फिजिकल नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। इस दौरान उनकी बेटी और पत्नी भी साथ रही।

इस चुनाव में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही उनकी बेटी कृति रावत का मानना है कि फिलहाल वो राजनीति से दूर है। कहा कि देश को विकास की राह में आगे ले जाने के लिए जनता मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहती है।

कृति रावत का कहना है कि देश का मुद्दा हमारा सबसे पहले है। मोदी जी को वापस प्राइम मिनिस्टर बनना है और हमने बनाना है, तो देश सबसे पहले है और उसके लिए मोदी जी जरूरी है। जनता बहुत सपोर्टेड है, सबका बहुत अच्छा रिव्यु है। जब से अनाउंस किया गया है तभी से इस सीट पर बहुत अच्छा पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।

क्या राजनीति में जाकर सेवा करने की इच्छा है और क्या वह अपने पिता की उत्तराधिकारी बनेंगी? इस सवाल के जवा में कहा कि सेवा काफी तरीकों से की जा सकती है। हम साथ में खड़े हैं। जब तब जैसे जरूरत पड़ेगी, जैसे आगे समय होता है जैसे चलता है, उसके हिसाब से देखेंगे।