ट्रक ने छीनी मासूम की जिंदगी, बहन जिंदगी-मौत से जूझ रही




Listen to this article

हरिद्वार।
जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से नाबालिग भाई-बहन सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हृदयविदारक दुर्घटना में 13 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 12 वर्षीय बहन गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रहलादपुर गांव निवासी संदीप शर्मा के बेटे अंशुमन (13) और बेटी मीठू (12) लक्सर स्थित एक निजी स्कूल में अध्ययनरत थे। मंगलवार सुबह रोजाना की तरह दोनों भाई-बहन स्कूटी से स्कूल के लिए निकले थे। जैसे ही वे गोवर्धनपुर कस्बे में पहुंचे, तभी सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी और दोनों बच्चों को कुचल दिया।

हादसा इतना भीषण था कि अंशुमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मीठू गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नेगी ने बताया कि ट्रक मालिक को बुलाया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।