मर्डर का प्रयास प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन बरामद




Listen to this article


रुड़की
कोतवाली रुड़की पुलिस ने बहुचर्चित हत्या के प्रयास मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त काली रंग की स्कॉर्पियो वाहन (बिना नंबर) भी बरामद की है। इस मामले में पुलिस पूर्व में तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

घटना 25 अक्टूबर 2025 की है, जब वादी उमेश कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी शंकरपुरी, रुड़की ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके भाई योगेश कुमार व साथियों कुलदीप, गजेन्द्र, संजय और सेठीमल पर विपक्षियों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला किया। आरोपियों ने रास्ता रोककर मारपीट करने के साथ ही पीड़ित की गाड़ी में तोड़फोड़ कर नुकसान भी पहुंचाया।
इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 378/25, धारा 109(1)/115(2)/126/190/191(2)/191(3)/324(4) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने लगातार प्रयास किए। 6 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने नहर पटरी क्षेत्र से दो और अभियुक्तों को स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

  1. आकाश पुत्र पुरण, निवासी गांधी नगर, थाना गंगनहर, जनपद हरिद्वार
  2. अजय उर्फ काला पुत्र पप्पू, निवासी मकदूमपुर, कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार
    पुलिस टीम
    व० उ० नि० मनोज गैरोला, अ० उ० नि० नरेन्द्र सिंह राठी, हे० का० मेजर सिंह, का० 98 भूपेन्द्र