140 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार, गोकशी के उपकरण और दो जीवित बैल भी बरामद




Listen to this article

News 127, हरिद्वार।
कोतवाली मंगलौर पुलिस ने गोपनीय सूचना पर छापेमारी कर दो गोकशों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने करीब किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी के उपकरण बरामद किये। पुलिस को मौके से दो बैल भी मिले जिनका कटान करने की तैयारी थी। आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली मंगलौर पुलिस के मुताबिक 23 नवंबर को कोतवाली मंगलौर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिझौली क्षेत्र में गोकशी हो रही है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो पाया कि कुछ व्यक्ति गोकशी कर रहे हैं। पुलिस की आहट सुनकर मौके से कुछ संदिग्ध फरार हो गए। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो आरोपित को दबोचते हुए मौके से 140 किलो प्रतिबंधित मांस, गोकशी के उपकरण व दो जीवित बैल बरामद किये। बरामदगी के आधार पर कोतवाली मंगलौर पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर पकड़े गए आरोपित को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अन्य तलाश जारी है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम इरफान पुत्र जिम्मू और मौहम्मद शहजाद उर्फ कल्लू पुत्र तहसीन निवासी ग्राम विझौली थाना कोतवाली मंगलौर बताए गए हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमलकान्त रतूडी, कांस्टेबल पुनीत सेमवाल, पप्पू कश्यप और होमगार्ड राजेन्द्र शामिल रहे।