योगेश शर्मा.
लक्सर कोतवाली पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के साथ दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने दो हजार रूपये नकद भी बरामद किये हैं।
कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक 07/ 08.02.2023 की रात्रि को विजय कुमार निवासी अकोढा कला लक्सर के घर से मोबाइल व नगदीचोरी संबंधी मामले में तत्काल कोतवाली लक्सर में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम को घटना के अनावरण हेतु लगाया गया।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए शहजाद पुत्र शहीद व मुस्तकीम पुत्र मुर्तजा को चोरी के मोबाइल व नगदी के साथ दबोचा गया। बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 40,000 रूपये हैं।
पुलिस टीम
- व०उ०नि० अंकुर शर्मा
- उ०नि० बबलू चौहान
- कानि० मनोज वर्मा
- कानि० शूरवीर