नवीन चौहान, हरिद्वार। पुलिस ने इंडिका गाड़ी से अवैध शराब ले जाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से 720 पव्वे बरामद किए हैं। घटना लक्सर क्षेत्र के खानपुर की है। रविवार की सुबह करीब 3 बजे एसओ खानपुर चैकिंग पर थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा उन्हें शराब तस्करी कर लाए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दल्लावाला रोड़ पर चैकिंग शुरू की। तभी पुलिस को इंडिका गाड़ी संख्या यूपी 12 टी 1900 सामने से आती दिखाई दी।
पुलिस ने जैसे ही गाड़ी के आने पर उसको रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को धर दबोचा। पकडे़ गये व्यक्तियों से गाडी में रखी पेटी के सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होंने शराब तस्करी कर लाए जाने की बात कबूली। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मांगेराम पुत्र हरज्ञान सिंह निवासी ग्राम ब्रहमपुर खानपुर थाना लक्सर व अशोक पुत्र महेन्द्र निवासी राम ओसपुर थाना लक्सर बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया तथा गाड़ी को सीज कर दिया है।
पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, दो गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




