बागपत: नोएडा के बंद मकानों में चोरी करने वाला 25 हज़ार इनामी बदमाश गिरफ्तार




Listen to this article

बागपत। कोतवाली बागपत पुलिस ने दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार के इनामी बदमाश समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से दो तमंचे मय कारतूस के बरामद किये गये हैं। पकड़े गए बदमाश नोएडा में फ्लैटों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार एक बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।

  • कोतवाली बागपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश बागपत जिले में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
  • इस सूचना के बाद इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे।
  • इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।
  • जिस पर उन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों बिलाल और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया।
  • पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश मेरठ जिले के कस्बा मवाना के रहने वाले हैं। ये दोनों गैंग चलाकर नोएडा की कालोनियों में बंद मकानों को अपना निशाना बनकार चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
  • बिलाल पर नोएडा एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।