न्यूज 127
हरिद्वार जगजीतपुर स्थित एसएम पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (गणित – सेकेंडरी) का सफल समापन हुआ। यह कार्यक्रम 19 एवं 20 सितम्बर को आयोजित किया गया, जिसमें हरिद्वार जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 31 गणित शिक्षक शामिल हुए।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीति 2020 के तहत गणित विषय में हुए परिवर्तनों से अवगत कराना तथा विद्यार्थियों में गणित के प्रति जिज्ञासा, रुचि और गहरी समझ विकसित करने के लिए नवीन शिक्षण तकनीकों से प्रशिक्षित करना रहा।

शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा
दोनों दिनों तक चले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हुए संवाद और अभ्यास से प्रतिभागी शिक्षकों को गणित विषय को और अधिक आकर्षक तथा व्यवहारिक ढंग से पढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

उद्घाटन दिवस
प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनुपम जग्गा, प्राचार्य डीपीएस रानीपुर एवं सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर, हरिद्वार उपस्थित रहे। उन्होंने कहा— कि “गणित केवल संख्याओं का विषय नहीं, बल्कि यह तार्किक सोच और समस्या समाधान का माध्यम है। विद्यार्थियों तक इसे रोचक और सरल ढंग से पहुँचाने के लिए शिक्षकों को निरंतर नई पद्धतियों का प्रयोग करना होगा।”
इस अवसर पर विद्यालय के प्रेसिडेंट अभिजीत पॅवार, प्रधानाचार्य आरएस. सूद और उप-प्रधानाचार्या रेखा शर्मा भी मौजूद रहे।
द्वितीय दिवस
समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद बंसल, प्राचार्य शिवडेल स्कूल एवं डिप्टी सिटी कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई (हरिद्वार) शामिल हुए।
प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ. नवनीत बिजलवान (करिकुलम मैनेजर एवं अकादमिक एडवाइजर, सीबीएसई) और आरती बाटला (हेडमिस्ट्रेस, सीनियर विंग, डीपीएस रानीपुर) ने सहभागिता की।
विशेषज्ञों ने गणित शिक्षण में तकनीकी साधनों, गतिविधि-आधारित पद्धतियों और रचनात्मक दृष्टिकोण को अपनाने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने नई शिक्षा नीति में गणित विषय की भूमिका, शिक्षण के अभिनव उपायों तथा विद्यार्थियों में गणितीय जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने के तरीकों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों एवं सीबीएसई का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि इस तरह की पहलें शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होंगी।