उत्तराखंड में कोरोना से दो की मौत, 24 घंटे में आए 221 नए एक्टिव सामने




Listen to this article

योगेश शर्मा.
उत्तराखंड में कोरोना से दो मरीजांे की मौत होने की जानकारी सामने आयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई जबकि 221 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार

उत्तराखंड में कोरोना के अब तक कुल 100478 मरीज सामने आए।

प्रदेश में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीजों की संख्या 95112 रही।

पिछले 24 घंटे में 221 नए मरीज सामने आए।

अब उत्तराखंड में एक्टिव केस बढ़कर 1485 हो गए हैं।

एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर
1- देहरादून-100
2- हरिद्वार-14
3- पौड़ी-09
4- उतरकाशी-01
5- टिहरी-04
6- रुद्रप्रयाग-33
7- नैनीताल-25
8- चमोली-09
9- पिथौरागढ़-02
10- उधमसिंहनगर-10
11- बागेश्वर-01
12- चंपावत-03
13- अल्मोड़ा-10