90 लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान को सफल बनाने के लिए जुटी उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। देहरादून पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 300 गाम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 90 लाख रुपये बतायी गई है। पूछताछ में पता चला कि यह स्मैक आरोपी मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाये थे और पहाड़ी जनपदों में स्थानीय नशा तस्करों को बेचने की तैयारी में थे।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही कर रहे हैं। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शु्क्रवार की रात कालसी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कोटी रोड कालसी से 2 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। ये दोनों व्यक्ति पुलिस को चेकिंग करता देख भागने का प्रयास कर रहे थे। पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम मोनू उर्फ संदीप पुत्र जगदीश निवासी दशहरा रसूलाबाद, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश तथा हिमांशु उर्फ हर्ष पुत्र मीनू उर्फ रत्नेश निवासी मालकपूरवा कहेजरी कानपुर देहात उत्तर प्रदेश बताया गया।
भागने का कारण पूछने पर दोनों अभियुक्त कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए, जिस पर संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 300 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध थाना कालसी में मु०अ०सँ०- 30/25 धारा- 08/29/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि बरामद स्मैक को वे मध्य प्रदेश से बंटी नाम के व्यक्ति से लेकर आये थे, जिसे वे कालसी से होते हुए पहाड़ी जनपदों में स्थानीय नशा तस्करों को बेचने के लिए ले जा रहे थे। अभियुक्तो से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अन्य नशा तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।