बैंक में चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
जिला सहकारी बैंक की सीतापुर शाखा में 13 दिसंबर की रात रोशनदान तोड़कर चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और अल्टो कार बरामद की है।

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजीम खान निवासी वार्ड नं 12 पुरकाजी और शेरखान निवासी बुज्जा हेड़ी थाना पुरकाजी है।

पुलिस के अनुसार घटना के दिन आरोपियों ने स्ट्रांग रूम में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया था।

सफल न होने पर मॉडम और राउटर को डीबीआर समझ कर चोरी कर ले गए थे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चुराया गया सामान रास्ते में ही कहीं फेंक दिया था।