पुलिस महकमे में डिप्टी एसपी के तबादले हरिद्वार में दो नये सीओ, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान
पुलिस महकमे में एक बार फिर भारी फेरबदल हुए है। कई डिप्टी एसपी को पहाड़ से तराई के इलाकों में भेजा गया है। जबकि कई डिप्टी एसपी को तराई से पहाड़ भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक जीएस मार्तोलिया ने सूची जारी कर दी है।
गुरूवार को पुलिस महानिरीक्षक जीएस मार्तोलिया ने डिप्टी एसपी चंदमोहन सिंह को देहरादून से सकर्तता अधिष्ठान, शेखर सिंह सुयाल को पिथौरागढ़ से देहरादून, राजन सिंह रौतेला को चंपावत से पिथौरागढ़, प्रकाश चंद्र देवली को हरिद्वार से पीटीसी नरेंद्र नगर, अभय कुमार सिंह को रूद्रप्रयाग से हरिद्वार जनपद, विजेंद्र दत्त डोभाल को पीटीसी नरेंद्रनगर से हरिद्वार, मनोज कुमार ठाकुर को उत्तरकाशी से उधमसिंह नगर, धनसिंह तोमर को पौड़ी से 46वीं वाहिनी पीएसी और हरबंश सिंह को चमोली से एसडीआरफ देहरादून में नई तैनाती दी गई हैं।