अवैध नशे के कारोबार में लिप्त महिला समेत दो रानीपुर पुलिस ने पकड़े




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने एक महिला और एक पुरूष को दो अलग अलग स्थानों से अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार दिनांक 19.12.2021 की सायं चौकी प्रभारी सुमन नगर उप निरीक्षक इंदर सिंह द्वारा हमराह कॉन्स्टेबल संजय तोमर, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार तथा महिला कांस्टेबल पूजा शर्मा एवं हेमलता खत्री के साथ सुमन नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थान सदर गेट के पास ग्राम गढ़ से अभियुक्तगण संजय उर्फ संजू उर्फ बाबा पुत्र सुलेख निवासी रावली महदूद पंचायती घर के पास थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को 7.20 ग्राम स्मैक तथा सपना (काल्पनिक नाम) निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को 5.14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिस संबंध में कोतवाली रानीपुर पर उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 565/2021 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।