15 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार




Listen to this article

विजय सक्सेना.
एसएसपी उधममसिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद में नशे की रोकथाम और अवैध शराब तस्करी पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उधमसिंह नगर पुलिस ने 230 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी जो कि वाहन चालक था वह फरार होने में कामयाब रहा। बरामद शराब की कीमत 15 लाख रूपये बतायी गई है।

थाना केलाखेडा पुलिस द्वारा दिनांक 07 08.2022 को रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फौजी ढाबा के सामने काशीपुर को जाने वाली लाईन पर वाहन चेकिंग के दौरान एक अदद ट्रैक बिना नम्बर जिसके अन्दर 230 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की।
इस दौरान हरीया जोशी पुत्र पदमादत्त जोशी उम्र 33 वर्ष निवासी जपतोली तहसील व थाना चम्पावत जनपद चम्पावत और फूल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी महेशपुरा थाना बाजपुर जनपद उ०सि.नगर उम्र 38 वर्ष को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इस दौरान वाहन चालक नाम पता अज्ञात अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।