बेशकीमती मेडा और पंजा जड़ी-बूटी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार




Listen to this article


मोरी/उत्तरकाशी।
वन संपदा की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मोरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 167 किलो प्रतिबंधित जड़ी-बूटी बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा मानी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम ने शनिवार की अपराह्न यह कार्रवाई अंजाम दी।

कुनारा तिराहे पर वाहन से बरामद हुई जड़ी-बूटी
मोरी–नेटवाड़ रोड स्थित कुनारा तिराहे पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07TD 1167 (कैम्पर) को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सवार दो व्यक्तियों —

  1. राजेंद्र सिंह पुत्र जबर सिंह, निवासी ग्राम जखोल (थाना मोरी), उम्र 38 वर्ष (चालक)
  2. सूरत सिंह पुत्र रामचंद्र, निवासी ग्राम लिवाड़ी (थाना मोरी), उम्र 46 वर्ष— के कब्जे से छह कट्टों में भरी 152 किलोग्राम मेडा जड़ी-बूटी और एक कट्टे में 15 किलोग्राम पंजा जड़ी-बूटी बरामद की गई।

जंगलों से एकत्र कर देहरादून ले जा रहे थे तस्कर
पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ये प्रतिबंधित जड़ी-बूटियां लिवाड़ी और मोरी क्षेत्र के जंगलों से एकत्रित की थीं। वे इन्हें बेचने के उद्देश्य से देहरादून ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को सीज कर प्रतिबंधित वन संपदा सहित जब्त कर लिया है।

वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
मोरी थाना पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 26/41/42 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

बरामद माल
मेडा जड़ी-बूटी – 152 किलोग्राम, पंजा जड़ी-बूटी – 15 किलोग्राम, कैंपर वाहन – UK 07TD 1167इलेक्ट्रॉनिक तराजू – 01

पुलिस टीम
एएसआई भगत राम नौटियाल, कानि. आदित्य पंवार, कानि. बिशन लाल, कानि. गणेश राणा, पीआरडी दीपक डोभाल