होली पर नशे का अवैध कारोबार करने वाले दो तस्कर स्मैक के साथ गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी नैनीताल पकंज भट्ट के निर्देशन में नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 102 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने एव आगामी होली के पर्व को ध्यान में रखते हुये समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में होली के पर्व पर नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व प्रभावी चैकिंग अभियान चलातें हुये नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धड़ पकड़ करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही थाना स्तर पर गठित ए0एन0टी0एफ0 को भी थाना क्षेत्र में होली पर्व में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

आदेश के क्रम में नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डा0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, सफल पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एस.ओ.जी. नैनीताल एवं उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा होटल मिनी पैराडाईज रैस्टोरेन्ट वर्क शॉप लाईन हल्द्वानी से दो अभियुक्तों को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक 06/03/2023 को एस.ओ.जी. नैनीताल एंव उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर, कोतवाली हल्द्वानी संयुक्त टीम के द्वारा होटल मिनी पैराडाईज रैस्टोरेन्ट वर्क शॉप लाईन हल्द्वानी से दो अभियुक्तों क्रमशः 1.राजा पुत्र गुलाब सिंह निवासी अहमदनगर पो0 बिटोरा नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष, 2. रविन्द्र कुमार पुत्र छरिराम निवासी सराय नई बस्ती वार्ड न0 07 थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष के द्वारा 101.07 ग्राम अवैध की तस्करी करते हुए गिरफ्तार गया।

जिस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0 114/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि आगामी त्याहौरी सीजन के कारण स्मैक की मांग अधिक होने पर स्मैक को कम दामों में खरीद कर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफ कमाना था।

अभियुक्त का नाम व पता/ विवरण –

  1. अभियुक्त राजा पुत्र गुलाब सिंह निवासी अहमदनगर पो0 बिटोरा नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष,
  2. अभियुक्त रविन्द्र कुमार पुत्र छरिराम निवासी सराय नई बस्ती वार्ड न0 07 थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष

गिरफ्तारी टीम-

  1. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार – चौकी प्रभारी हीरानगर, कोतवाली हल्द्वानी ।
  2. उ0नि0 राजवीर नेगी – एसओजी प्रभारी
  3. हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला – एसओजी
  4. हे0कानि0 कुन्दन कठायत- एसओजी
  5. हे0कानि0 मनोज कुमार – चौकी हीरानगर, कोतवाली हल्द्वानी
  6. कानि0 भानू प्रताप- एसओजी
  7. कानि0 अशोक रावत -एसओजी
  8. कानि0 अनिल गिरी- एसओजी