HARIDWAR हरिद्वार के दो स्ट्रोन क्रेशर सीज, अवैध तरीके से खनन का खेल




Listen to this article


काजल राजपूत
हरिद्वार के दो स्ट्रोन क्रेशर को सीज किया गया है। दोनों स्ट्रोन क्रेशर संचालक अवैध तरीके से भैंसा बुग्गी से अवैध खनन करा रहे थे। एसडीएम अजयवीर सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने छापा मारा।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने भैंसा गाड़ी और बुग्गी से हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर औचक निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में खनन व राजस्व विभाग की टीम ने 3 बुग्गी मौके पर अवैध खनन में लिप्त पाई गईं, जिन्हे सीज किया गया। जांच करने पर 2 क्रशर ( महाराजा व शिव शक्ति ) को भैंसा गाड़ी व बुग्गी से खनन सामग्री लेने व अन्य अनियमितताओ के कारण सीज किया गया।