मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों की एक्सीडेंट में मौत, दो गंभीर घायल




Listen to this article

नवीन चौहान.
मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों की देर रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा देर रात करीब 12.40 जेलचुंगी रोड पर एलआईसी कट के पास हुआ।

थाना सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक रात मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 4 छात्र होंडा सिटी कार से जा रहे थे।

इनमें अक्षांश वर्मा निवासी किदवई नगर, दिव्यांश आनंद निवासी अशोक विहार सहारनपुर, आदिश जैन और आशीष शामिल थे।

ये चारों होंडा सिटी कार संख्या यूपी 15 ak 0100 से मेडिकल कॉलेज जेल चुंगी की तरफ से साकेत चौराहे की तरफ जा रहे थे।

एलआईसी कट के पास रॉन्ग साइड जाकर पेट्रोल पंप की दीवार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जिनमें से अक्षांश वर्मा और दिव्यांश आनंद की मृत्यु हो गई है।

मृतकों के पंचायत नामा भर दिए गए हैं, डेड बॉडी पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखी हुई है।